युवा गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वह लोक गीतों, शास्त्रीय और भजन गायन के लिए काफ़ी चर्चित हैं.
उन्होंने मंगलवार को पटना में राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.
इस मौक़े पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि "पूरी दुनिया मिथिला की बेटी लोक गायिका मैथिली ठाकुर को सलाम करती है."
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "सब लोगों ने ठाना है कि एनडीए की सरकार को लाना है."
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें
उन्होंने कहा, "बिहार एनडीए सरकार में आगे बढ़ेगा और विकसित होगा. महिलाओं का सशक्तीकरण, ग़रीब का कल्याण, युवाओं का भविष्य, किसानों का कल्याण.. हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इसी प्राथमिकता के साथ हम चुनाव में मतदाता के पास जाने वाले हैं."
मैथिली ठाकुर ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहाकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं और नीतीश कुमार से प्रेरित होकर उनके सहयोग के लिए खड़ी हैं.
उन्होंने कहा, "राजनीतिक दल में शामिल होने का मतलब यह नहीं है कि मैं नेता बनने आई हूं. मैं समाजसेवा के लिए आई हूं. मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरे प्राण मिथिलांचल में बसते हैं."
क्या बिहार चुनाव लड़ेंगी?मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वो सिर्फ़ पार्टी का सहयोग करने के लिए आई हैं और पार्टी जैसा आदेश देगी वो उसे मानेंगी.
इससे पहले दिन में मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि उन्हें पार्टी जो आदेश देगी, उसका वह पालन करेंगी.
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मेरा उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं है. पार्टी मुझे जो आदेश देगी, उसका मैं पालन करूंगी."
बीजेपी में शामिल होने से पहले मैथिली ठाकुर ने कहा था कि वह बिहार में एनडीए का भविष्य देखती हैं क्योंकि उन्होंने एनडीए सरकार में बिहार में बदलाव देखा है.
मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ेंगी या नहीं, यह अभी साफ़ नहीं है. वहीं मंगलवार को ही बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी.
इस सूची में 71 नाम शामिल हैं, जिनमें नौ महिलाएं भी हैं.
पार्टी ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से, राज्य में मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर से और बेतिया से रेनू देवी को टिकट दिया है.
इसके अलावा, गायत्री देवी परिहार से, नीरज कुमार सिंह बबलू छातापुर से, तारकिशोर प्रसाद कटिहार से, मंगल पांडे सिवान से और डॉ. प्रेम कुमार गया टाउन से लड़ेंगे.
रामकृपाल को दानापुर से टिकट दिया गया है लेकिन सूची में नंदकिशोर का नाम शामिल नहीं है.
- बिहार चुनाव: नीतीश, तेजस्वी या पीके किसके पक्ष में जा रहा है एमवाई समीकरण?
- प्रशांत किशोर की पहली लिस्ट में कई चर्चित नाम, केसी सिन्हा से लेकर भोजपुरी गायक तक
मैथिली ठाकुर तक़रीबन पांच सालों से सोशल मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं.
वह सबसे पहले तब सुर्ख़ियों में आई थीं जब वह अपने दो भाइयों के साथ मिलकर गीतों के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करती थीं.
आज मैथिली की उम्र तक़रीबन 25 साल है और यूट्यूब पर उनके पांच मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं.
मैथिली ठाकुर मूल रूप से बिहार के मधुबनी ज़िले से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उनकी परवरिश और पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है.
उनके पिता रमेश ठाकुर भी संगीतकार रहे हैं जिनकी वजह से उनके घर में हमेशा से संगीत का माहौल रहा.
उनके पिता रमेश ठाकुर ने मैथिली, उनके दोनों भाइयों के गीत गाते हुए वीडियो पहले यूट्यूब पर अपलोड करने शुरू किए जिसमें तीनों की जुगलबंदी देखते बनती थी.
मैथिली के साथ उनके बड़े भाई तबले पर और उनके छोटे भाई दूसरे वाद्ययंत्रों पर रहते थे. सोशल मीडिया पर चर्चित नाम बनने के बाद अब मैथिली के लोक गीतों, शास्त्रीय गायन और भजन के कई एलबम आ चुके हैं.
मैथिली अपने लोक गीतों, शास्त्रीय गायन और भजन के वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी अपलोड करती हैं. उनके लोक गीतों में भोजपुरी और मैथिली भाषा के गीत प्रमुख रूप से शामिल हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- बिहार में जेडीयू के 'बड़े भाई' का दर्जा छिना, चिराग पर क्यों दांव लगा रही है बीजेपी?
- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बँटवारा, महागठबंधन के लिए क्या हैं संकेत?
- बिहार चुनाव: एनडीए में सीटों का हुआ बंटवारा, जीतन राम मांझी बोले- 'हमारे महत्व को कम आंका गया'
You may also like
लैम्स पैक्स के लोन पर ब्याज का बोझ उठाएगी सरकार : मंत्री
सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने चार अवैध निजी नर्सिंग होम किया सील
ननि सदन की 15वीं बैठक : महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कई अहम प्रस्ताव पारित
सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगाः अरुण सिंह
ग्वालियर में सुंदरकांड को लेकर हंगामा, सीएसपी हिना खान ने लगाया 'जय श्रीराम' का जयकारा