Next Story
Newszop

रनवे पर उड़ान भरने जा रही थी Air India Express की फ्लाइट अचानक मचा हड़कंप, जानिए क्या थी वजह ?

Send Push

जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब विमान रनवे पर था और टेकऑफ के लिए निकल चुका था। लेकिन इस दौरान विमान में अफरा-तफरी मच गई और विमान को वापस एप्रन पर लाया गया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट जयपुर से दिल्ली जा रही थी।

लेकिन फ्लाइट को वापस कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। लेकिन फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही इसकी जानकारी मिल गई थी। जयपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1199 में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब टेकऑफ से ठीक पहले रनवे पर विमान में तकनीकी खराबी आ गई। सभी यात्री विमान में सवार हो चुके थे और विमान रनवे के लिए निकल चुका था।

पायलट को दिक्कत का आभास हुआ
बताया जा रहा है कि जैसे ही फ्लाइट रनवे पर आई और स्पीड पकड़ने लगी तो पायलट को तकनीकी खराबी का आभास हो गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसने तुरंत विमान को रनवे से एप्रन पर मोड़ने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि अगर पायलट को इस दिक्कत का आभास नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि यात्रियों को सुरक्षित उतारकर एयरपोर्ट के अस्थायी लाउंज (आगमन अनुभाग) में रखा गया है। विमान को तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया है। यात्रियों की जान बचाने के लिए पायलट की सतर्कता की सराहना की जा रही है, वहीं कई यात्री इस घटना से डरे हुए नजर आए।

Loving Newspoint? Download the app now