चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानीवासियों के लिए खुशियां लेकर आई है। चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में भारी बारिश के बाद बहने लगी त्रिवेणी नदी का पानी गुरुवार सुबह 5 बजे बीसलपुर बांध में पहुंच गया, जिससे बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का गेज 313.49 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार रात 11 बजे तक बीसलपुर बांध में 24 घंटे में करीब ढाई फीट (74 सेंटीमीटर) अतिरिक्त पानी की आवक हो चुकी थी। वहीं त्रिवेणी नदी 4 मीटर के लेवल पर बह रही है और बांध में हर मिनट एक सेंटीमीटर पानी की आवक हो रही है। अब बांध में कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर का 63.18 फीसदी पानी उपलब्ध है।
राणा प्रताप सागर बांध के दोनों गेट बंद
इधर, राणा प्रताप सागर बांध में गुरुवार दोपहर पानी की आवक कम होने पर दोनों गेट बंद कर दिए गए। पहला गेट सुबह 11 बजे और दूसरा गेट दोपहर 12 बजे बंद किया गया। गुरुवार सुबह बांध में 43 हजार 593 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। शाम 6 बजे आवक बंद हो गई। बांध का जलस्तर 1155.13 फीट दर्ज किया गया, जबकि इसकी पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट है।
You may also like
Travel Tips: मानसून में जा रहे हैं केरल, तो ये चीजें जरूर करें ट्राई
ENG-W vs IND-W 2025: 'वो इंग्लिश परिस्तिथियों में खुद को साबित कर रही है'- दीप्ती शर्मा ने की श्री चरणी की तारीफ
भाजपा की बी-टीम का हिस्सा हैं केजरीवाल, दिल्ली के बाद बिहार नकारेगा: अलका लांबा
आज ही लें Poco F7 वरना पछताएंगे! लॉन्च ऑफर्स के साथ लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध!
मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक बोले, 'स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना जरूर'