सब्जी खरीदते समय हुए विवाद के बाद उदयपुर में माहौल गरमा गया। मामला इतना बढ़ गया कि हिंसक झड़प और आगजनी की नौबत आ गई। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर के ठीक सामने एक सब्जी विक्रेता और उसके पिता पर हमला कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर शाम दो युवक सब्जी खरीदने आए थे। इस दौरान उनका विक्रेता से विवाद हो गया। विवाद के बाद ग्राहकों ने पथराव कर दिया और भाग गए। इस घटना के बाद सब्जी विक्रेता सतबीर और उसका बेटा थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
घायल सतबीर आपातकालीन इकाई में भर्ती
हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। कुछ ही देर बाद हथियारबंद लोग दुकान पर आ गए और एक बार फिर सब्जी विक्रेता सतबीर पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सतबीर को महाराणा भूपाल अस्पताल की आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में माहौल गरमा गया।
धौलीबावड़ी इलाके के रहने वाले हैं हमलावर
हमलावर शहर के धौलीबावड़ी इलाके में रहते हैं। उन्होंने मंदिर के पीछे स्थित सब्जी मंडी में आग लगा दी। तनाव बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बहाल करने में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया।
देर रात पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस बल
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल और भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। देर रात तनाव के बाद कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंच गए। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
You may also like
माँ लक्ष्मी और हनुमान जी हुए मेहरबान, आज 12 बजे से इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत
Viral Video: शादी समारोह में जब स्टेज पर चढ़ने के लिए दूल्हे ने दुल्हन की तरफ बढ़ाया हाथ तो उसने की ऐसी हरकत, सभी रह गए हैरान; VIDEO वायरल
करण जौहर की वजन घटाने की कहानी: OMAD डाइट के फायदे और सावधानियां
भीलवाड़ा से चद्दर लेकर जा रही पिकअप की पत्थर भरे ट्रोले से भिड़ंत! बारावरदा चौराहे पर हुआ हादसा, एक व्यक्ति घायल
पेट की सेहत: इन 4 संकेतों को न करें नजरअंदाज, समय रहते संभल जाएं