भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद राजकुमार रोत ने गुटखे को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। रोत ने इसमें लिखा है कि डूंगरपुर जिले के लोग एक दिन में एक करोड़ रुपए और एक साल में करीब 360 करोड़ रुपए का गुटखा खा जाते हैं। सांसद राजकुमार ने अपनी पोस्ट में एक गुटखा कंपनी के विज्ञापन की टैग लाइन पर कटाक्ष करते हुए लिखा, "इसका एक-एक दाना कैंसर पैदा करने की ताकत रखता है।" इसके साथ ही सांसद ने आम जनता से गुटखा न खाने की अपील भी की।
गांव में दौरे पर निकले थे रोत
सांसद राजकुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में दौरे के दौरान उन्हें काफी कुछ जानने को मिला। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने डूंगरपुर जिले के एक गांव में एक छोटी सी दुकान पर गुटखे के पाउच लटके देखे और दुकानदार से गुटखे की बिक्री के बारे में पूछा। दुकानदार ने बताया कि वह एक दिन में करीब 1200 रुपए का गुटखा बेचता है। सांसद राजकुमार का कहना है कि एक पंचायत में औसतन 25 से 30 छोटी-बड़ी दुकानें हैं, जहां गुटखा बेचा जाता है।
एक दिन में एक करोड़ से अधिक का गुटखा बिका
जिले में 353 ग्राम पंचायतों के अनुसार ऐसी दुकानों की संख्या साढ़े 8 हजार से अधिक है। 1200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से गुटखा बिक्री का आंकड़ा प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक और सालाना करीब 360 करोड़ रुपए है। सांसद राजकुमार ने कहा कि डूंगरपुर जिले में गुटखा खुलेआम और धड़ल्ले से बिक रहा है, प्रशासन इस पर अंकुश लगाने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी जिले में गुटखा के उपयोग को कम करने और नशामुक्ति के लिए जनजागरण अभियान चलाएगी।
यूजर ने किया कमेंट
राजकुमार रोत की पोस्ट पर @अनिल रोत नाम के यूजर ने लिखा, जौहर साहब आपने बिल्कुल सच लिखा है। मेरी भी छोटी सी दुकान थी। मैं भी इतना ही बेचता हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा, "कैलकुलेशन बहुत कठिन है सर जी, शायद विज्ञापन वाले को भी पता नहीं होगा कि मेरा गुटखा हर गली-गली, हर गांव में पहुंच रहा है और इसे खिलाकर मैं सबको कैंसर की चपेट में ला रहा हूं। वाह मेरे प्यारे लालों और लालियों, दाना-दाना खाओ और कैंसर को मारो। 'मेरा आदिवासी परिवार' नशा मुक्त कब होगा? हमें खुद यह संकल्प लेना होगा, तभी आदिवासी परिवार नशा मुक्त होगा।"
You may also like
Bihar News : 'ब्राह्मणों का आना मना है', गांव में बोर्ड का खुल गया राज, यूट्यूबर की घिनौनी करतूत का खुलासा
पीएम मोदी को इस देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
03 जुलाई गुरुवार का दिन इन 4 राशियों पर होगा मेहरबान, बदल जायेंगे तेवर सारी परेशानी होगी ख़त्म
राजस्थान में बारिश का दौर, उमस और गर्मी से मिली राहत
राजस्थान में शराब प्रेमियों के लिए नया अनुभव, 48 'मॉडल शराब दुकानें' खोली जाएंगी