नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान द्वारा "नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत जयपुर और जोधपुर की संयुक्त टीमों ने टोंक में कार्रवाई करते हुए करीब 300 किलो गांजा जब्त किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीबी की संयुक्त टीम ने 19-20 मई की रात टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर यह कार्रवाई की। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर (जोधपुर-जयपुर) घनश्याम सोनी (आईआरएस) ने बताया- जोधपुर एनसीबी के पास महत्वपूर्ण इनपुट था। इसी आधार पर एनसीबी की टेक्निकल सर्विलांस यूनिट लगातार इस पर काम कर रही थी। इसमें टीम को पुख्ता सूचना मिली तो संयुक्त टीम ने टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर को रुकवाया। इसकी गहनता से तलाशी ली गई तो इसमें विशेष रूप से बनाया गया छिपा हुआ चैंबर मिला। जिसमें 290 पैकेट में कुल 296.204 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 1.48 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
तीन तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच जारी
कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने ट्रक के चालक व सहचालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मादक पदार्थ प्राप्त करने वाले को भी दबोच लिया। सोनी के अनुसार इस कार्रवाई में टोंक व सीकर जिले के पुलिस अधीक्षकों की भी अहम भूमिका रही। अब गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश के लिए गिरफ्तार तीनों बदमाशों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
बिना पहचान बताए तस्करों के बारे में दे सकते हैं सूचना
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर सोनी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एनसीबी का सहयोग करें। अगर किसी के पास मादक पदार्थ से संबंधित कोई सूचना है तो वह गोपनीय रूप से मानस पोर्टल या 1933 हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।
You may also like
शीर्ष दो में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ एसआरएच के खिलाफ उतरेगी आरसीबी
Rajasthan विधानसभा अध्यक्ष का रवैया पक्षपातपूर्ण, ये डबल इंजन नहीं डबल स्टैंडर्ड वाली सरकार- डोटासरा
बिजली बिल कम करने के सरल उपाय: चार्जर और उपकरणों की सही देखभाल
राजस्थान के जाने-माने पर्वतारोही राकेश बिश्नोई का माउंट ल्होत्से से लौटते वक्त हुई मौत, पूरे परिवार में पसरा मातम
सोने से पहले तकिये के नीचे रखें ये चीजें, वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति