आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ी यश दयाल पर एक महीने में दूसरी बार बलात्कार का आरोप लगा है। अब जयपुर की एक युवती ने यश दयाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती ने भी यश दयाल पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से राहत मिली थी। लेकिन अब दूसरे मामले से यश दयाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जयपुर में एफआईआर
जयपुर की एक युवती ने इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के खिलाफ सांगानेर सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का लालच देकर और भावनात्मक दबाव बनाकर करीब दो साल तक उसका शोषण किया।
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
थाना प्रभारी अनिल जैमन ने बताया कि जयपुर की युवती क्रिकेट खेलते समय यश दयाल के संपर्क में आई थी। यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का लालच देकर उसके साथ बलात्कार किया। एसएचओ ने बताया कि आईपीएल-2025 मैच के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने युवती को सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर दोबारा दुष्कर्म किया। इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने 23 जुलाई को मामला दर्ज कराया।दरअसल, पीड़िता के अनुसार, उस समय वह 17 साल की नाबालिग थी। जिसके चलते पुलिस ने यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है।
पहले भी लगा था शारीरिक शोषण का आरोप
गौरतलब है कि 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी एक युवती ने यश दयाल पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। जिसमें धोखे से यौन संबंध बनाने के आरोप में बीएनएस की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उस मामले में फिलहाल उसकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है।
You may also like
श्रीरामपुर जांच चौकी पर सौ से अधिक ट्रक रोके गए, चालक परेशान
देशभक्ति क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन, 348 टीमों ने लिया भाग
नशे के लिए रुपये नहीं देने पर पुत्र ने मां को पीटकर बनाया बंधक
प्रधानमंत्री मोदी के मालदीव दौरे पर चीन और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में क्या कहा जा रहा है
राजस्थान: स्कूल बिल्डिंग गिरने से मारे गए बच्चों के अंतिम संस्कार में क्या टायरों का इस्तेमाल हुआ? हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला है