प्रतापगढ़ के कुलथाना गांव में सोमवार को जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की घटना हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय जमीन की पैमाइश के लिए राहुल बैरागी, मुकेश बैरागी, मनीष बैरागी और अंकित सेन मौके पर मौजूद थे।
इस दौरान गंवारीलाल पाटीदार, मनीष पाटीदार, जयप्रकाश पाटीदार और नंदकिशोर पाटीदार भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई। यह विवाद वर्ष 2004 से चले आ रहे जमीन विवाद का हिस्सा बताया जा रहा है। गिरदावर और पटवारी की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश की जा रही थी, लेकिन विवाद के चलते यह घटना हो गई।
सूचना मिलने पर हथुनिया थानाधिकारी इंद्रजीत परमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसकी आज पैमाइश होनी थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
You may also like
खेल: IPL 2025 के बचे मैचों के लिए SRH से जुड़ सकते हैं कमिंस और हेड और GT के साथ फिर से जुड़ेंगे कोएत्जी और बटलर
महंगाई में मिली राहत, अप्रैल 2025 में रिटेल महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर पहुंची, देखें पूरी जानकारी
Operation Sindoor: शहीद जवान रामबाबू की 5 महीने पहले हुई थी शादी, गर्भवती पत्नी अंजलि को शहादत की जानकारी नहीं
पाकिस्तान आर्मी खून खराबे के लिए तैयार रहे... BLA ने 71 हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए किया एलान-ए-जंग, भारत से खास अपील
जहरीली शराब कांड ने पंजाब की AAP सरकार के नशामुक्ति अभियान की कलई खोली, CM और आबकारी मंत्री इस्तीफा दें: विपक्ष