राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में अशोक गहलोत दो बाइक सवारों को हेलमेट पहनना सिखा रहे हैं। दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। ऐसे में उन्होंने दोनों युवकों को टोका और उन्हें हेलमेट पहनना सिखाया।
सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म 🙏🏻
— सागर नेमीवाल, दांतारामगढ़ 🇮🇳 (@SagarNemiwal) July 4, 2025
हेलमेट ना लगाने पर जननायक श्री अशोक गहलोत ने बाइक सवार को टोका
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की चिंता करने वाले ही जननायक कहलाते हैं।#viralpost #rajasthan #AshokGehlot pic.twitter.com/VDLJGIZ6bY
आप लापरवाह हैं: गहलोत
अशोक गहलोत शुक्रवार को सड़क मार्ग से जयपुर से हिंडौन सिटी जा रहे थे, तभी रास्ते में एक खास वाकया हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री जब कार में जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि बाइक पर दो युवक बिना हेलमेट के जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने कार की खिड़की खोली और इशारा करते हुए कहा- हेलमेट...हेलमेट।
बजरी माफिया का आतंक
इसके बाद जयपुर से हिंडौन जाते समय शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि पूरे राजस्थान में बजरी माफिया का आतंक है। धौलपुर हो या टोंक, बजरी माफिया ने हर जगह आतंक मचा रखा है।
उन्होंने कहा कि बजरी माफिया सरकार पर हावी है। इसका मतलब है कि नीचे से ऊपर तक बंधन पहुंच रहा होगा। लोग नाराज हैं, बजरी महंगी हो रही है। बजरी माफिया ने जिस तरह से सरकार पर कब्जा कर लिया है, वह बहुत खतरनाक है। इसे रोका जाना चाहिए।
You may also like
Political Power Of Uddhav And Raj Thakerey: अकेले दम पर महाराष्ट्र की सियासत में कद्दावर नहीं बन सके उद्धव और राज ठाकरे, जानिए क्या रहा दोनों का सफरनामा?
Chaturmas 2025 : 6 जुलाई से चातुर्मास प्रारम्भ, भगवान श्रीहरि विष्णु का योग निद्रा काल है चातुर्मास
'वॉर 2' पर बोले अनुपम भट्टाचार्य, 'यह करियर का नया मोड़'
अचानक कार्डियक डेथ के खतरे को पहचानने में मददगार नई एआई तकनीक
पटना में उद्योगपति खेमका की हत्या दुखद, कानूनअपराधियों को बख्शेगा नहीं: नीरज कुमार