राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। यहां के सरपंच के बेटे ने थाने में राइफल लेकर रील बनाई और फिर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया। उसने पैसों से भरे बैग का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाने में हथियार लेकर रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नगला तुला का रहने वाला है युवक
जानकारी के मुताबिक, थाने के अंदर हथियार लेकर रील बनाने का मामला भरतपुर के रुदावल थाने का है। हथियार के साथ वीडियो में दिख रहा युवक नगला तुला का रहने वाला शिवा गुर्जर है। रुदावल थाना प्रभारी बाल कृष्ण ने बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक नगला तुला का रहने वाला शिवा गुर्जर (28) है। वह ठेकेदार है। उसके पिता साहब सिंह ग्राम पंचायत डुमरिया से सरपंच रह चुके हैं। वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह अप्रैल 2024 में थाना परिसर में बनाया गया था। हथियार लाइसेंसी है, जिसे उसने चुनाव आचार संहिता के दौरान जमा कराया था।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई
शिवा अपने पिता के साथ थाने में जमा कराई गई बंदूक लेने आया था। इसके बाद जब हथियार वापस किए गए तो उसने थाना परिसर में वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामला संज्ञान में आते ही उसे पाबंद कर गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो में दिख रहे हथियार और वाहन के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि युवक के पास वाहन और बंदूक का लाइसेंस है।
थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो में युवक पैसों की गड्डी के साथ दिख रहा है, यह वीडियो 2022 का है। शिवा की बहन की शादी थी। इसके लिए वह बैंक से बैग में पैसे लेकर आया था। ऐसे में उसने पैसों के साथ यह वीडियो शूट किया। शिवा की मां पार्वती वार्ड नंबर 9 से जिला परिषद सदस्य हैं।
You may also like
'वसुधा' के एक्शन सीन निभाने की प्रेरणा कुंवर विक्रम सोनी को 'किल' से मिली
शिवराज सिंह चौहान की मंशा मोहन यादव सरकार को अस्थिर करने की : जीतू पटवारी
फेल हो चुके कांग्रेस नेता मुझे ज्ञान देने के बजाय अपनी शर्मनाक स्थिति पर ध्यान दें : कंगना रनौत
महाराष्ट्र: मंत्री बावनकुले बोले, 'दूसरे राज्यों के लोगों संग बदसलूकी ठीक नहीं'
Health Tips: इन सब्जियों को हमेशा खाना चाहिए छिलकों के साथ में, मिलता हैं गजब का फायदा