बांसवाड़ा में निर्माणाधीन मकान में खेल रहे दो बच्चों की सीमेंट की बोरियों के नीचे दबने से मौत हो गई। बच्चों की चीख-पुकार और धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर आए और दोनों को बोरियों के नीचे से निकालकर अस्पताल ले गए।जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया- बच्चों के सिर पर चोट लगने से दिमाग की नसें डैमेज हो गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। मामला दानपुर थाना क्षेत्र के छायण बड़ी ग्राम पंचायत के कदवाली गांव का है।
निर्माणाधीन मकान में खेल रहे थे बच्चे
थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया- हादसे में विक्रम (9) पुत्र गोपाल राणा और शीतल (9) पुत्री कनेश निनामा की मौत हो गई। दोनों बच्चे पड़ोसी हैं। विक्रम के पिता ने मकान का निर्माण कार्य शुरू कराया था। दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस की शीतल और विक्रम निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे सीमेंट की बोरियों के पास पहुंच गए। इस दौरान सीमेंट के 3-4 बैग बच्चों पर गिर गए और दोनों बच्चे उसके नीचे दब गए। आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बोरियों के नीचे से निकालकर बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
सिर में चोट, दिमाग की नसें क्षतिग्रस्त
मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अमित भीमावत ने बताया कि बोरियां भारी थीं और बच्चों की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। दिमाग की नसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि, विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
You may also like
Amazon Summer Sale 2025: Exclusive Midnight Launch for Prime Members with Massive AC Discounts from Samsung, LG, Voltas & More
सुहागरात पर मनीषा निकली मनीष, पति शादी के साल थाने पहुंच बोला- मेरी बीवी किन्नर 〥
होटल अग्निकांड : होटल में कदम कदम पर थी लापरवाही, फायर अलार्म नहीं बजा
सांसद सौगत राय की तबीयत फिर बिगड़ी, बेलघरिया के निजी अस्पताल में भर्ती
अब बस यात्रा होगी और भी सुगम और आरामदायक! अब यात्री देख सकेंगे लाइव लोकेशन, स्पीड और स्टॉपेज की जानकारी