भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बूंदी में विद्या मित्रम योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निशुल्क फाइबर इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। योजना के प्रथम दानदाता मोहन लाल नागर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोराजपुरा के तीन विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिए निशुल्क वाई-फाई फाइबर कनेक्शन दिया है। बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक जे.पी. मीना ने बताया कि इस पहल से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इससे समाज के वंचित वर्ग को डिजिटल कनेक्टिविटी के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी।
योजना में तीन प्रकार की प्रायोजन योजनाएं हैं:
- 3 विद्यार्थियों के लिए 11 हजार रुपए सालाना।
- 6 विद्यार्थियों के लिए 21 हजार रुपए सालाना।
- 10 विद्यार्थियों के लिए 35 हजार रुपए सालाना।
इस योजना के तहत कोई भी दानदाता जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शन प्रायोजित कर सकता है।
You may also like
अमेरिका के संघीय न्यायाधीश ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर प्रतिबंध को रोका, ट्रम्प प्रशासन की हो गई किरकिरी...
बड़े डिफेंस स्टॉक्स के बीच इस Smallcap Defence Stock को मिस मत कर देना; इजरायल से मिला बड़ा ऑर्डर
झारंखड के लातेहार में टॉप वांटेड नक्सली पप्पू लोहरा ढेर, डीजीपी ने बताई 'बहुत बड़ी सफलता'
PBKS Vs DC: श्रेयस-अय्यर के अर्धशतक और स्टोइनिस की तूफानी पारी से पंजाब ने बनाए 206 रन, दिल्ली ने छोड़े कई कैच
मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी कि उन्हें इस्तीफ़े के बारे में सोचना पड़ा?