मोहर्रम के अवसर पर जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ताजिए शनिवार रात को बड़ी चौपड़ पर लाए जाएंगे। इस दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी। रात 9 बजे से देर रात तक ताजिए के बड़ी चौपड़ पर पहुंचने पर संजय सर्किल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट और रामगढ़ मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों का परकोटा क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ताजियों के जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी चौपड़ की ओर जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
भारी माल वाहनों के लिए प्रतिबंध
रोड नंबर 14 वीकेआई, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, 200 फीट अजमेर रोड, न्यू सांगानेर मोड़, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, दिल्ली रोड धोबी घाट, रामगढ़ मोड़ और गलता गेट चौराहे से रात 9 बजे से देर रात तक भारी माल वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इन जगहों पर पार्किंग वर्जित
चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ़ मोड़, पूरा माउंट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा, चार दरवाजा से सुभाष चौक। चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंहद्वार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार और खजाने वालों का रास्ता में भी सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। एमआई रोड एवं मोती डूंगरी रोड पर किसी भी प्रकार के वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
You may also like
'लव इन वियतनाम' दो खूबसूरत संस्कृतियों को जोड़ने वाला पुल : शांतनु माहेश्वरी
Video Viral: पूर्व सीएम अशोक गहलोत का वीडियो हुआ वायरल, ऐसा करते आए नजर, लोगों ने...
लखनऊ के आम को दुबई में बेहद पसंद किया जा रहा : ब्रजेश पाठक
इतिहास के पन्नों में 06 जुलाईः बॉलीवुड के ऊर्जावान और उत्साही कलाकार रणवीर का जन्म
दबंगों ने किया करोड़ों के भूखंड पर कब्जे का प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया