राजस्थान के सिरोही के मंडार इलाके में भारी बारिश से खेत पानी से लबालब हो गए। बारिश ने इलाके के किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में लगी मूंगफली की फसल जलभराव से बर्बाद हो गई। किसानों ने बताया कि बीस दिन पहले मंडार इलाके में भारी बारिश से खेत पानी से लबालब हो गए थे। बाद में जब तीन-चार दिन मौसम साफ रहा और खेतों का पानी सूखा तो किसानों को कुछ उम्मीद जगी।
किसानों ने मूंगफली की फसल को थ्रेसर से निकालने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन भारी बारिश के कारण फसल फिर से पानी से लबालब हो गई। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी ने बताया कि बारिश से किसान निराश हैं। खेतों में पड़ी मूंगफली की फसल बर्बाद हो गई। सोरड़ा के किसान जीवाराम कलबी और डूंगराराम कलबी के 16 बीघा खेत में पड़ी मूंगफली की फसल भीगने से खराब हो गई। फसल खराब होने से कई किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
रोहुआ में जलभराव से रास्ता बाधित
रोहुआ गाँव जाने वाली सड़क और खेत बारिश के कारण जलमग्न हो गए। रोहुआ निवासी रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि यह रास्ता हर साल बारिश में अवरुद्ध हो जाता है। तीनों तरफ पहाड़ियाँ होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। रात में हुई बारिश से दर्जनों खेत जलमग्न हो गए। सड़क पर जलभराव के कारण दोपहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। पशुपालकों को भी डेयरी से दूध लेने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ा।
बारिश से कई गाँवों की सड़कें क्षतिग्रस्त
मंडार क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया और कई जगह सड़कें टूट गईं, जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए। पीथापुरा-सुलिवा, सोरदा-जेतवाड़ा, जेतवाड़ा-बंत, रोहुआ-जेतवाड़ा-चित्रोदा और मंदार नगर पालिका से उरा नदी के रास्ते पर बनी सीमेंट की सड़क पानी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।
मंडार-चेलामेड़ी मार्ग, मंडार-पीथापुरा मार्ग समेत कई जगहों पर जलभराव से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण नारायण सिंह ने बताया कि जेतवाड़ा-चित्रोड़ी मार्ग पर जलभराव से रास्ता अवरुद्ध हो गया। चेलामेड़ी-मंडार मार्ग पर भी जलभराव से सुबह यातायात बाधित रहा। मंडार में पीथापुरा मार्ग और कई बस्तियों के घरों में पानी भर गया।
You may also like
टेस्ला के आने से चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा: सीएम देवेंद्र फडणवीस
सुभाष घई की छात्रों से अपील, 'एआई को न होने दें खुद पर हावी'
WTC Points Table में मची उथल-पुथल, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर तो टीम इंडिय़ा को लगा झटका
1,2,4,6,6,6: डेवाल्ड ब्रेविस ने रयान बर्ल को 5 बॉल पर ठोके 24 रन, सिकंदर रजा को भी जड़ा महामॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO
पीसीबी में हुआ करोड़ों का घोटाला, ऑडिट रिपोर्ट से मचा हड़कंप, मोहसिन नकवी पर उठे सवाल