
हरिद्वार। ज्वालापुर पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने प्रदेश सचिव सुनीता सिंह के घर पहुंचकर उनके पति हरकमल सिंह का कुशलक्षेम जाना। जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी झूठ और वोट चोरी के बल पर सरकार बनाती है। इस बार 2027 का चुनाव कांग्रेस और जनता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जनता बीजेपी को सबक सिखाकर रहेगी। कोई भी चुनाव हो बीजेपी उसमें अपने कार्यों से नहीं बल्कि वोट चोरी या लोगों को डरा धमकाकर जीत हासिल करती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का वोट चोर गद्दी छोड़ नारा जनता का नारा बन गया है। सवाल चुनाव आयोग से करो तो जवाब बीजेपी देती है। बीजेपी चुनाव आयोग को बचाने के लिए सामने आती है। जनता बीजेपी को अब सबक सिखाएगी
प्रदेश सचिव सुनीता सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नेता को कार्यकर्ताओं से समय समय पर मुलाकात करनी चाहिए इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है। कांग्रेस में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है।
इस अवसर पर अशोक शर्मा, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि, पार्षद सुनील कुमार, पुनीत कुमार, बालेश्वर सिंह, प्रियव्रत, वरुण बालियान, मंजू सिंह, नेपाल सिंह, मंजीत नौटियाल, चौधरी बलजीत सिंह, सीपी सिंह, बीएस तेजियान, अंकित चौहान, जयपाल सिंह दाबडे, सन्नी कपूर, दिव्यांश राणा, अतर सिंह राठौड़, अमनदीप सिंह, सोनू दाबडे, पुनीत मांगा, सतीश दाबडे, सुनील कश्यप, रमेश कश्यप, अनिल भास्कर, इरशाद अली, नेपाल सिंह, दिनेश पुंडीर, हरद्वारी लाल, हिमांशु बहुगुणा, सुखपाल जायसवाल, सुनील कश्यप, रमेश कश्यप, सुरेश जोबरा, दीपक कश्यप, शेखर धीमान, गीता खुराना आदि उपस्थित थे।
You may also like
बृजभूषण शरण सिंह का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार... 'उनकी भाषा जिहादी आतंकवादी जैसी, मानसिकता है तालिबानी'
जैविक मैन आर.के. सिन्हा की कहानी: कैसे बदली खेती की तस्वीर?
तुम्हें तो सजा भी कम मिलेगी, कर दो अपने पिता की हत्या! AI चैटबॉट ने बेटे को ही हत्या के लिए उकसाया
Navratri 2025: सिर्फ एक फूल, और घर में बरसने लगेगी मां दुर्गा की कृपा
कन्हैयालाल हत्याकांड पर एनआईए की ढिलाई: गहलोत बोले- राज्य पुलिस होती तो छह माह में दिला देते सजा