हरिद्वार । चारधाम यात्रा को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए, प्रदेश सरकार ने चालू यात्रा सीजन में 25 स्थानों पर ई व्हीकल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप इस बार चार धाम यात्रा को हरित यात्रा के रूप में आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चारधाम यात्रा को ग्रीन यात्रा की थीम पर आयोजित करने के निर्देश के क्रम में परिवहन विभाग (28)और टीएचडीसी (10)के सहयोग से यात्रा मार्ग पर 38 ई - व्हीकल चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। इस में से अभी तक 25 स्टेशन शुरु किए जा चुके हैं। ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन जीएमवीएन की प्रापर्टी में स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक स्टेशन पर 60 किलोवाट क्षमता के यूनिवर्सल चार्जर लगाए गए हैं, जिनमें 30-30 किलोवाट की दो चार्जिंग गन शामिल हैं।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी विशाल मिश्रा ने बताया कि ग्रीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए मुख्य पड़ावों पर ई-चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई है, ताकि यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित हो सकें। अकेले जनपद रुद्रप्रयाग में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित चार जीएमवीएन गेस्ट हाउसों पर चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई है। चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार हरिद्वार के मंगलोर व रुड़की से शुरू होकर ऋषिकेश, बड़कोट, उत्तरकाशी, स्यानाचट्टी, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, कौडियाला, श्रीनगर, श्रीकोट, गौचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कालेश्वर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, औली, पांडुकेश्वर बद्रीनाथ, स्यालसौड़, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, घनसाली आदि में चार्जिंग स्टेशन स्थपित किए गए हैं।
You may also like
केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की नई वेबसाइट, लॉन्च किया गया HMIS, जानें नई सुविधाएं और लाभ
'मेड इन इंडिया' में दादासाहेब फाल्के की भूमिका में दिखेंगे जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली भी फिल्म का हिस्सा
कोरिया में 'राजकुमारी' बनीं हिना खान, दिखाई झलक
सिंधु जल संधि को निरस्त करने पर भारत पहले से ही कर रहा था विचार : पूर्व राजनयिक महेश सचदेव
एचआरटीसी के ऊना डिवीजन में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, 190 ड्राइवर और कंडक्टर होंगे प्रशिक्षित