पूर्णिया। पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार–जोगबनी रेलखंड पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पूर्णिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक मखाना फोड़ने वाले थे और दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। यह हादसा जवनपुर के पास हुआ, जब जोगबनी से दानापुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में ये सभी आ गए। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया। पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
You may also like
रोहित के नेतृत्व में कैसा रहा भारत का वनडे प्रदर्शन? डालिए एक नजर
छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा, जहरीले स्तर पर मिला 'डायएथिलीन ग्लाइकोल'
छठ के तुरंत बाद एक चरण में कराया जाए बिहार विधानसभा चुनाव: संजय झा
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानी तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा को याद किया
ये आदतें पहुंचाती हैं 'लैरिंक्स' को नुकसान, जीवन शैली को बदलकर रखना होगा ध्यान