हल्द्वानी। निजी बस अड्डों को रामनगर शहर से बाहर करने की कयायद तेज हो गई है। इसके तहत नगर पालिका ने करीब दो हेक्टेयर भूमि पर पार्किंग निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। अगले सप्ताह काशीपुर, कोटाबाग, हल्द्वानी समेत अन्य बस अड्डों को शहर से बाहर किया जाएगा। इससे शहर में जाम लगने की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी।
रामनगर में काशीपुर, हल्द्वानी, केएमयू व जेएमयू समेत करीब पांच से अधिक प्राइवेट बस अडडे मौजूद हैं। निजी बस अड्डों के शहर से संचालित होने के चलते शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुए प्रशसन व नगर फालिका ने निजी बस अड्डों को शहर से बाहर करने का निर्णय लिया था। इसके लिए हल्द्वानी बाईपास पुल से सटी नगर पालिका की दो हेक्टेयर भूमि पर पार्किंग का निर्माण कराया गया था, जिसका कार्य पूरा हो गया है।
एसडीएम प्रमोद कुमार के अनुसार जल्द ही नगर पालिका, परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों के साथ मिलकर पार्किंग का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के बाद अगले सप्ताह तक निजी बस अड्डों को की सभी बसों को इस पार्किंग में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी बस केवल अपने तय समय पर ही शहर में प्रवेश करेंगी। इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी।
You may also like
झारखंड में 'चलता-फिरता' चार सितारा होटल, नट बोल्ट पर लोहे से बनी पांच मंजिला इमारत
रांची में 24 दिन बाद झाड़ी में मिला डीपीएस टीचर का शव, सेल्फी लेने के चक्कर में बह गए थे झरने की तेज धारा में
औरंगाबाद में इस अधिकारी की वापसी पर क्यों मचा बवाल? RJD और जन सुराज ने जताई आपत्ति, जानिए मामला
ओडिशा: यौन उत्पीड़न के आरोप में कार्रवाई न होने पर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
मोबाइल पर अकेले में देखते हैं एडल्ट कंटेंट? आपकी ये आदत बन सकती है सबसे बड़ा खतरा!