पटना। राजधानी पटना के लोगों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक मेट्रो रेल के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे।
पहले चरण में 4.3 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो का परिचालन होगा, जो भूतनाथ रोड, जीरो माइल और आईएसबीटी स्टेशनों को जोड़ेगा। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उद्घाटन के लिए मेट्रो के कोचों को खास तौर पर मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। कोच के अंदर गोलघर, महावीर मंदिर, बुद्ध स्तूप, महाबोधि वृक्ष और नालंदा के खंडहरों की आकर्षक झलक दिखाई देगी।
प्रारंभिक चरण में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किमी प्रति घंटा होगी। आईएसबीटी से जीरो माइल तक किराया 15 रुपये, जबकि न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक 30 रुपये तय किया गया है। प्रत्येक कोच में 138 सीटें और 945 खड़े यात्री की क्षमता है। सभी कोचों में 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी बटन और ड्राइवर से संवाद की सुविधा उपलब्ध है।
शुरुआती चरण में मेट्रो का संचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक होगा। हर 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन करीब 40 से 42 फेरे चलाने की योजना है। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित रहेंगी।
You may also like
वन विहार में बच्चों ने वन्यजीवों तथा प्रकृति से जुड़े मॉडल बनाकर पर्यटकों को किया जागरूक
मप्रः मंत्री सारंग ने की सहकारिता विभाग की समीक्षा
ऋषभ पंत इंजरी के बाद जल्दी ही दिखने वाले हैं एक्शन में? बड़ी अपडेट आई सामने
Bihar Election 2025: बुर्का और घूंघट वाली महिला वोटरों को कौन चेक करेगा? इलेक्शन कमीशन ने बताया
Bihar Election 2025: नाव.. घोड़ा.. कार.. बाइक से पेट्रोलिंग, बिहार चुनाव की दिलचस्प बातें जानिए