जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसआईयू इकाई, जयपुर ने कार्रवाई करते हुए हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एस.आई. यू चौकी जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा एवं उसके दलाल द्वारा, 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पटवारी द्वारा 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया। जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की एस. आई. यू इकाई के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार रात को ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए। पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
यूपी में मिशन शक्ति से प्रेरित होकर स्वालंबन की राह पर बढ़ रहीं थारू महिलाएं
क्विंटन डी कॉक का यू-टर्न! वनडे से संन्यास का फैसला लिया वापस, पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल
मजेदार जोक्स: सुनो जी, मुझे घुमाने कब ले जाओगे?
'नो हैंडशेक' विवाद में नया मोड़; पाकिस्तान टीम भी हैरान, गंभीर ने खिलाड़ियों को बुलाकर कहा...! Video
मोहनलाल की 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू, निर्माता बोले- 'जॉर्ज कुट्टी की कहानी अभी अधूरी, इसमें होगी पूरी'