भोपाल । मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है। पूरे प्रदेश में ओले, बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। जिससे तापमान में गिरावट आयी है। आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह तापमान में गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को भी अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी हिस्से यानी, इंदौर संभाग के 6 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। इनमें खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात), एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और एक टर्फ एक्टिव है। इस वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसा ही मौसम 11 मई तक बना रहेगा। आज भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 22 जिलों में बारिश और तेज आंधी का अलर्ट है। इनमें श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली भी शामिल है।
इससे पहले भी मौसम का मिजाज बदला रहा। बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई और आंधी चली। जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है। इंदौर में पारे में 3.8 डिग्री की गिरावट के बाद 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदौर पचमढ़ी से भी ठंडा रहा। पचमढ़ी में तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। बुधवार को किसी भी शहर में तापमान 40 डिग्री के पार नहीं पहुंचा। नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 39.6 डिग्री पहुंचा। खजुराहो में 39.4 डिग्री, रीवा में 38.5 डिग्री, सीधी-मंडला में 38.4 डिग्री, उमरिया में 38.1 डिग्री और शिवपुरी-सतना में 38 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 37 डिग्री, उज्जैन में 29 डिग्री और जबलपुर में पारा 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
You may also like
मसूद अज़हर के 10 रिश्तेदार एयर स्ट्राइक में मारे गए, जानिए क्या है भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' की पूरी कहानी
चावल में प्लास्टिक, आटे में चॉक खुद चेक करें कितना मिलावटी है आपका खाना‟ ˠ
आज रात तक करें आवेदन! RPSC ने जूनियर केमिस्ट के 13 और एईआई के 9 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की
क्या छिलके की तरह उतर रही है आपके हाथ और पैर की त्वचा? तो हो सकती है ये बड़ी वजह, जानिए इससे छुटकारा पाने के उपाय ˠ
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़ा कर पृथ्वीराज और उदित राज ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया : अरुण साव