पूर्वी चंपारण। पुलिस हिरासत से कोर्ट से फरार अपराधी ने हरसिद्धि पुलिस को चुनौती देते हुए अगले दिन ही अपने बगल के गांव से एक लड़की का अपहरण कर फरार हो गया है। फरार अपराधी मुरारपुर बरवा टोला के बीरेंद्र सहनी का पुत्र अरुण सहनी है। उल्लेखनीय है,कि मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद मुरारपुर बरवा टोला के अरुण सहनी 17 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के लिए लाने के दौरान पुलिस हिरासत से हथकड़ी सरका कर फ़रार हो गया, जिस मामले में पुलिस नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अरूण की तलाशी शुरू कर दी लेकिन अरुण ने हरसिद्धि पुलिस को चुनौती देते हुए अपने बग़ल के गाँव के एक लड़की को 18 अप्रैल की रात उठाकर फ़रार हो गया। परिजन काफ़ी खोजबीन की है लेकिन कहीं पता उसका नहीं चला। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसकी बच्ची को किसी और ने नहीं बल्कि एक वर्ष पहले धमकी देने वाला अरुण सहनी उठाकर ले गया है, जिसके बाद हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
अग़वा लड़की के पिता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हुए करीब 10 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस जाँच करने तक नहीं आयी है और न ही मेरी बेटी का पता लगा पाई है। मुझे इस बात का डर सता रहा है,कि अपराधी प्रवृत्ति का आरोपी कही मेरी बेटी की हत्या ना कर दें। बता दे कि जेल से फ़रार अरुण सहनी पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल मोतिहारी सेंट्रल जेल में आर्म्स एक्ट के मामले में बंद था। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मामले के जाँच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर अगवा लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
You may also like
गाजा में मदद रोकी, कैदियों से मिलने नहीं दे रहा: UK ने UN कोर्ट में इज़राइल से कहा – सहायता बहाल करो
हाई हील्स के चक्कर में Oops मोमेंट का शिकार हुई कंगना, छोटी ड्रेस पहनकर सीढ़ियों पर लुढ़की 〥
Chana Power: आज से आप भी अपनी डाइट में शामिल कर लें चना, फिर होंगे ऐसे बदलाव कि देखते रह जाएंगे
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूची में भारत 151वें स्थान पर, ट्रंप के शासन में अमेरिका 57वें स्थान पर
Video Viral: चलती ट्रेन में ही खुलेआम ये गंदी हरकते कर रहा कपल, शर्म के मारे लोगोें ने करली.... अब वीडियो हो रहा वायरल