
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में ओम नमः शिवाय जप समिति एवं श्री हरि आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा ओम नमः शिवाय के जाप किये जाएंगे। इस वर्ष भी 7 करोड़ ओम नमः शिवाय जप करने का लक्ष्य रखा गया है।
संयोजक हरिसिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2016 से लगातार ओम नमः शिवाय जप समिति श्रावण मास में शिव नाम जप कर रही है। वाल्मिकीधाम पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज की प्रेरणा से एवं स्थानीय सभी महामंडलेश्वर, संतों, महात्माओं के आशीर्वाद एवं सानिध्य में इस वर्ष भी मठ, मंदिर, स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी एवं समिति सदस्यों के निवास पर प्रतिदिन ओम नमः शिवाय का जाप का कार्यक्रम किया जाएगा। ओम नमः शिवाय जाप संगीत की धुन पर लगातार किया जाता है। प्रथम दिवस 11 जुलाई को इसका शुभारंभ वाल्मिक धाम पीठाधीश्वर संत श्री उमेश नाथ जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। वाल्मिकी धाम पर ओम नमः शिवाय जप का कार्यक्रम होगा। हरि यादव ने कहा कि इस बार और भी सहयोगी संस्थाओं को प्रेरित करके उनके सदस्यों के निवास पर यह जाप किया जाएगा। इस बार 7 करोड़ के लगभग ओम नमः शिवाय जप करने का लक्ष्य रखा गया है। महाराजश्री की प्रेरणा से अन्य राज्यों, शहरों में भी ओम नमः शिवाय का जाप उनके भक्तों के द्वारा किया जाएगा।
You may also like
9 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अमरनाथ यात्रा : सीआरपीएफ महानिदेशक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
बंद और चक्काजाम विपक्ष का ही 'बंटाधार' करेगा : मुख्तार अब्बास नकवी
क्या विराट कोहली और अवनीत कौर के बीच कुछ है? विंबलडन में मच गया हंगामा!
इंग्लैंड में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर होने का डर बढा रहा टेंशन, लंदन पहुंचते ही कर दिया ऐसा काम