अररिया ।फारबिसगंज के कारोबारी संजय केशरी एवं मीरा केशरी के पुत्र संस्कार केशरी ने सीए की परीक्षा में पहली बार में सफलता अर्जित कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।
परिजनों ने बताया कि संस्कार केशरी की बचपन की पढ़ाई फारबिसगंज में ही हुई।उसके बाद मेट्रिक की परीक्षा भागलपुर स्थित डीपीएस, इंटरमीडिएट की पढ़ाई रांची स्थित जेवीएम श्यामली में हुई है।उसके बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से कोलकाता चला गया। जहां स्नातक और सीए में एक साथ दाखिला लेकर परीक्षा पास की।
संस्कार के पिता संजय केशरी व माता मीरा केशरी ने बताया कि संस्कार बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। जबकि संस्कार के छोटे भाई शशांक केशरी भी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के कारोबार में शामिल है।
इधर संस्कार की इस सफलता पर फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी,राम कुमार केशरी, कपिल केशरी,ओम प्रकाश केशरी,कन्हैया केशरी,अजय केशरी,प्रेम केशरी,पिंटू केशरी, मनसुख केशरी, हरिनारायण सिंह,देवेंद्र सिंह,पार्षद मनोज सिंह,बेबी राय ,विजेंदर राय,मोती लाल शर्मा,पवन कंदोई आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
You may also like
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते की नई तस्वीरें वायरल
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म