नालंदा। नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित स्मार्ट सिटी आईसीसीसी सभागार में गुरुवार को जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस संवाद कार्यक्रम में सभी समिति अध्यक्षों और से पहली औपचारिक मुलाकात का अवसर था। मंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान “शहर आपका – आपकी बात” कार्यक्रम और महिला संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इन शिविरों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिविर आयोजित करने की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय पर दी जानी चाहिए ताकि वे अपनी समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करवा सकें।संवाद कार्यक्रम के दौरान समिति के कई अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों ने मंत्री को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके प्रत्युत्तर में मंत्री चौधरी ने कहा कि समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु उन्हें जिला स्तरीय अधिकारियों तक पहुंचाना आवश्यक है।
You may also like
IND W vs SA W : भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत! फाइनल में मारली धड़क का सामना खिताब के लिए श्रीलंका से होगा
10 रुपए का रिचार्ज और 365 दिन की वैलिडिटी… TRAI के नए नियम ने 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स की कराई मौज‟ ˠ
'टीम में ढिलाई देने की कोई बात नहीं, शीर्ष दो में जगह बनाना है लक्ष्य': साई किशोर
एफटीए से यूके के परिधान आयात में भारत की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी हो जाएगी : रिपोर्ट
भारत ने नाकाम किया पाकिस्तान का हमला, लाहौर में दी करारी जवाबी चोट