
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में मुंबई-नासिक हाईवे पर दोहले गांव के पास शनिवार को सुबह दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पडघा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन जारी है। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह राजेश अधिकारी (39) अपनी बेटी वेदिका अधिकारी (11) के साथ मंदिर में दर्शन कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। दोहले गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। इस घटना के बाद पिता-पुत्री दोनों ट्रक की चपेट में आ गए , जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। राजेश अधिकारी शाहपुर तहसील के सरलम्बे गांव के निवासी थे, इसके कारण गांव में शोक व्याप्त है।
You may also like
गोगुंदा में पांच और उदयपुर शहर में दो इंच बारिश, वाकल नदी उफान पर
नाना पाटेकर का क्रांतिवीर का क्लाइमैक्स: एक अनोखी कहानी
ट्रेनें रुकती हैं` पर लोग नहीं उतरते… क्योंकि इन रेलवे स्टेशनों पर छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैं
ट्रंप और पीएम मोदी की एक-दूसरे की तारीफ़ करने का यह मतलब निकाल रहे हैं एक्सपर्ट्स
शरजील इमाम ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दिल्ली HC के फैसले को दी चुनौती