जबलपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 48 घण्टे के दौरान जताई गई भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। जबलपुर, उमरिया और मंडला जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए तीनों जिलों के कलेक्टर ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में आज और कल (सोमवार-मंगलवार) विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में पिछले 48 घण्टे से लगातार अतिवृष्टि हो रही है तथा मौसम विभाग द्वारा आगामी 48 घण्टे में भारी वर्षा की संभावना का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बरगी बांध के गेट भी खोल दिये गये हैं और इससे नदियों के तटीय क्षेत्रों तथा पुल पुलियों पर जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं उनके हित को दृष्टिगत रखते हुये सात और आठ जुलाई को जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश इन सभी स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी स्कूलों में घोषित इस अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जायेगी।
वहीं, वहीं, उमरिया और मंडला ज़िले में आगामी 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन और मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने 7 जुलाई एवं 8 जुलाई को शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है। विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी,जोखिम तथा छात्र हित में शासकीय एवं अशासकीय (मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई बोर्ड) शैक्षणिक संस्थाओं के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी।
You may also like
Government job: जेल वार्डर सहित इन पदों पर निकली है भर्ती, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
VIDEO: 'मेरा फेवरिट जर्नलिस्ट नहीं दिख रहा', प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन का ये रूप नहीं देखा होगा
बिहार चुनाव में मायावती की एंट्री, अकेले ही मैदान में उतरेगी BSP, गोपाल खेमका मर्डर पर साधा निशाना
रेप के आरोपी के साथ सांझा किया मंच, हरियाणा में बीजेपी विधायक की इस फोटो से मचा बवाल
ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना डीडीसीए का उद्देश्य : रोहन जेटली