Next Story
Newszop

पाकिस्तानी साइबर हैकर्स ने एमपी भाजपा की ऑफिशियल वेबसाइट किया हैक

Send Push
image

भोपाल । भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार काे पाकिस्तानी साइबर हैकर्स ने मध्य प्रदेश भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट को निशाना बनाया है। हैकर्स ने एमपी बीजेपी की वेबसाइट को हैक कर लिया है। साथ ही राष्ट्रीय भाजपा की वेबसाइट को निशाना बनाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि वेबसाइट खोलने पर यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स और ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस लिखा हुआ था। हालांकि, एमपी बीजेपी के आईटी सैल ने वेबसाइट को रिकवर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह जब यूजर्स ने वेबसाइड खोल तो होमपेज पर यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स लिखा था। जबकि हैक की गई वेबसाइट पर ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस का जिक्र किया गया था। इस ऑपरेशन का नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'शीशे से बनी मजबूत दीवार'। इस ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान की तरफ से भी बयान सामने आया था। हालांकि, रिकवरी के बाद वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी और 404 लिखा हुआ आ रहा है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वेबसाइट किसने हैक की है। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान के हैकर्स ने वेबसाइट हैक किया है। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है। बीजेपी आईटी सेल को वेबसाइट हैक होने की जानकारी जैसे ही मिली, टीम ने इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया।

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि सुबह वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली थी। टीम ने जानकारी मिलते ही इसे रिस्टोर कर लिया है। हालांकि अग्रवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय वेबसाइट हैक होने की बात से इनकार किया। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि हैकर्स ने एमपी के साथ ही बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट भी हैक करने की कोशिश की थी। हालांकि बीजेपी की तरफ से इसे लेकर अब तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं वर्तमान में जब गूगल पर बीजेपी की https://www.bjp.org/ वेबसाइट पर जाने की कोशिश की जा रही है तो प्लीज ट्राय अगेन 404 लिखा हुआ आ रहा है। गाैरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को मार्च 2019 में भी हैक किया गया था। तब हैकर ने वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मीम शेयर करके कई अपशब्द भी लिखे थे।

Loving Newspoint? Download the app now