जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद नागौर के सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत रजिस्टर्ड वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज में तकनीकी रिपोर्ट सकारात्मक बनाने की एवज में मांगी गई थी। फिलहाल आरोपित सहायक नगर नियोजक से पूछताछ की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी नागौर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भतीजे के नाम रजिस्टर्ड वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज में तकनीकी रिपोर्ट सकारात्मक बनाने की एवज में नगर परिषद नागौर के सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एक जुलाई को एसीबी नागौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में रिश्वत मांग सत्यापन करवाया गया। जिसमें सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर चार लाख रुपये रिश्वत लेना तय किया गया। जिस पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार को चार लाख रूपये (बीस हजार रुपये भारतीय चलन मुद्रा एवं तीन लाख अस्सी हजार रुपये डम्मी मुद्रा) रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
You may also like
15 साल पहले सरकारों ने किए थे महंगे पावर परचेज एग्रीमेंट, अब तक भुगत रहे उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता
जबलपुर में युवक ने आधा दर्जन पिल्लों को डंडों से पीट पीटकर मार डाला, नशे में पार की सारी हदें
देसी चीज झोपड़ी में आते ही हो जाती विदेशी, आधी रात को पहुंची पुलिस तो हुआ बड़ा खुलासा
Mutual Fund Scheme: हर महीने करें 15,000 रुपए का निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे इतने करोड़ रुपए
हिमाचल में बादल फटा, 5 लोगों की मौत, 16 अन्य लापता, जानें देश में अगले छह-सात दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज