
नागाैर। डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं क्षेत्र के निंबी जोधा बाईपास पर शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। सालासर से बाड़मेर के पचपदरा जा रही एक मिनी बस और सामने से आ रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही लाडनूं डीएसपी विक्की नागपाल, निंबी जोधा थानाधिकारी रामेश्वर लाल और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घायलों को 108 व टोल एम्बुलेंस की मदद से निंबी जोधा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल रैफर किया गया।
थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे मिनी बस ड्राइवर ने सड़क पर आई भैंस को बचाने के लिए गाड़ी को साइड में उतारा। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई स्कार्पियो में सवार दो लोगों को एयरबैग खुलने की वजह से गंभीर चोट नहीं आई। वहीं मिनी बस में सवार उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले 10 मजदूर घायल हो गए, जो बाड़मेर रिफाइनरी में काम करते हैं। सभी घायलों को सामान्य उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
You may also like
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारेˈ पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगाˈ ये कमाल
एसिड को कम करने वाले 6 स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठाˈ छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां प्यार में गिर गया ससुरˈ टच करने की हुई चुल फिर बेटे के साथ जो किया…