राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र में स्थित छापीडेम में रविवार सुबह दोस्तों के साथ नहाने गए 21 वर्षीय युवक की गहरे में पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार मूंदड़ा काॅलोनी जीरापुर निवासी 21 वर्षीय गौरव पुत्र दिलीप पांचाल की छापीडेम में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को डेम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है गौरव अपने दोस्तों के साथ छापीडेम पर नहाने गया था, तभी काई लगी सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया, हालांकि मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए डेम में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया,लेकिन देर हो चुकी थी उल्लेखनीय है कि युवक के पिता प्राइवेट कंपनी में मुनीम का काम करते है । वहीं युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। युवक सहित उसके दोस्त अनतैराक बताए गए हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
You may also like
चोर-चोर` कहकर जिसे पीटा फिर अगले दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
अगर आप अपनी जन्मपत्री के ग्रहों के विपरीत आचरण करते हैं तो ग्रह हो जाते हैं आपके निष्क्रिय
मुख्यमंत्री योगी की बड़ी घोषणा, भारत डीप टेक 2025 की दिशा में बढ़ेगा यूपी, कानुपर बनेगा प्रमुख केंद्र
एमएसपी पर कपास खरीद के लिए देशभर में 550 केंद्र स्थापित, गिरिराज सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा
हिसार के डॉ. विकास शर्मा हुए डॉ. कलाम एक्सीलेंस गोल्ड अवॉर्ड 2025 से सम्मानित