
रामगढ़। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में मार्केटिंग कंपलेक्स दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर बनाया जाएगा। बुधवार को इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए डीसी चंदन कुमार अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान गोला मार्केटिंग परिसर के निर्माण के लिए तैयार की गई कार्य योजना की जानकारी साझा की गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर गोला मार्केटिंग परिसर का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें 78 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। डेली मार्केट के लिए 84 वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे।
बैठक के दौरान डीसी चंदन कुमार ने गोला मार्केटिंग परिसर के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करने का जिम्मा गोला सीओ को दिया। उन्हें जमीन की मापी करने और तत्काल व्यवस्था के तहत स्थल पर वेंडिंग जोन की घेराबंदी करते हुए थोक विक्रेताओं के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया। इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधियों और लोगों की ओर से वेंडिंग जोन निर्माण से संबंधित कई सुझाव एवं जानकारी साझा की गई। इस पर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
-
You may also like
दीया मिर्जा ने विश्व जैव विविधता दिवस पर साझा किया प्रकृति का संदेश
उत्तराखंड में आधुनिक मदरसे की शुरुआत, छात्रों को मिलेगी नई शिक्षा प्रणाली
उदयपुरवाटी में हत्या का मामला: हार्ट अटैक समझकर अंतिम संस्कार किया गया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने Maiya Samman Yojana की राशि बढ़ाई, युवाओं के लिए रोजगार की नई योजनाएँ
Kesari Chapter 2: बॉक्स ऑफिस पर 35वें दिन की कमाई