पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। JDU ने एक बड़ा फैसला लिया है और अपने 4 पूर्व विधायकों समेत 11 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया है।
किसे-किसे निष्कासित किया?
JDU ने जिन लोगों को निष्कासित किया, उसमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, अमर कुमार सिंह के अलावा महुआ से जदयू की प्रत्याशी रहीं आस्मां परवीन, लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज और विवेक शुक्ला शामिल हैं।
बिहार में कब से हैं विधानसभा चुनाव?
बिहार में पहले फेज के लिए वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे फेज के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है क्योंकि नई पार्टी जनसुराज भी मैदान में है।
बिहार में मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है। हालांकि जनसुराज भी टक्कर में बनी हुई है लेकिन देखना ये होगा कि बिहार की जनता नई पार्टी पर किस हद तक भरोसा करती है और पुरानी पार्टियों को कितना मौका देती है।
आज ही नीतीश ने कहा था- बिहार प्रगति के नये आयाम स्थापित कर रहा है
आज ही सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर जिले के डुमरांव और पटना जिले के फुलवारीशरीफ के रामकृष्णा नगर में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया था। यहां नीतीश ने कहा था कि हमने समाज के सभी वर्गों के लोगों के हित में कार्य किया है। राज्य में प्रेम, भाईचारे एवं शांति का वातावरण है। लगातार 20 वर्षों से विकास कार्यों में लगे रहने का परिणाम है कि आज बिहार प्रगति के नये आयाम स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में बिहार देश के सबसे विकसित राज्यों में शुमार होगा।
You may also like

Bihar: नीतीश सरकार ने सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों पर लगाया प्रतिबंध, सभी जिलों को भेजा निर्देश

बस्तर में 21 और नक्सलियों ने डाले हथियार, सबसे खतरनाक हिडमा-देवजी और संग्राम का क्या होगा?

Mulethi Health Benefits : खांसी-जुकाम हो या एसिडिटी, मुलेठी देगी झटपट राहत, जानें कैसे

बडगाम में ईवीएम का पूरक यादृच्छिकीकरण किया गयाः

उपायुक्त बारामुल्ला ने गुलमर्ग में सर्दियों की तैयारियों की समीक्षा




