नालंदा । नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के संयुक्त निर्देशन में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिले में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था से संबंधित मुद्दों को लेकर होटल-हाॅस्टल साईबर कैफे में सख्त निगरनी को लेकर फ्लैगमार्च रविवार को किया गया। इस दौरान कई अहम निर्देश भी जारी किये गए और जिले में सतर्कता बढ़ाने की रणनीति साझा की गई।
डीएम ने आवाम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को मुख्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थाना प्रभारी तथा पुलिस अधिकारियों को होटल एवं लॉज में ठहरने वाले लोगों की वैध फोटो पहचान पत्र की जांच करने को कहा गया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल संबंधित थाना में देने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि होटल/लॉज संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट रूप से बताया जाएगा कि बिना वैध आईडी के किसी को भी ठहराना गैरकानूनी होगा। इसी प्रकार सभी साइबर कैफे संचालकों को निर्देशित किया गया है कि सेवा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति से वैध आईडी कार्ड लें और उसकी पहचान से मिलान करें। इसके लिए अनुमंडल और थाना स्तर पर विशेष बैठक कर आवश्यक कार्रवाई संबंधित भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
खाद्यान्न वितरण और जमाखोरी पर सख्ती
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अगले दो महीनों का राशन एक बार में दिया जाएगा। इसके लिए विशेष परिवहन व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाजार में जमाखोरी की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल स्तर पर विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सभी बड़े थोक व्यापारियों के साथ बैठक कर यह स्पष्ट किया जाएगा कि किसी वस्तु की अनावश्यक अधिक मात्रा में खरीद पर नजर रखी जाएगी और संदेहास्पद स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिले के विभिन्न हिस्सों में अग्निशमन दस्ते के वाहन तैनात किए गए हैं। उनके चालकों के संपर्क नंबर एसडीओ के पास उपलब्ध रहेंगे और सभी वाहनों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं।जिला सामान्य, खेलो इंडिया गेम्स सुचारू रूप से जारीडीएम ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में जिले में किसी प्रकार की पैनिक की स्थिति नहीं है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 जिले में शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण तरीके से आयोजित हो रहा है।एसपी भारत सोनी ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन गश्ती के आदेश दिए गए हैं। होटलों, हॉस्टलों में ठहरने वालों की वैध पहचान की जांच की जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक-चौराहों पर सुरक्षा को और कड़ा किया गया है।
You may also like
India-Pakistan tension: पायलट का बड़ा बयान, संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, अमेरिका की भूमिका पर उठाए...
सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना
Electricity bills increase: दिल्लीवालों पर महंगाई की एक और मार! मई-जून में बिजली बिल में 10% का इज़ाफ़ा
राजस्थान की बेटी ने मिस वर्ल्ड के मंच पर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक, 110 देशों की सुंदरियों को मात देकर लूटी सुर्खियाँ
What India Achived By Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने किया बहुत कुछ हासिल, जानिए किस तरह अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान को दिया जोरदार झटका