
जगदलपुर । निगम क्षेत्र अंर्तगत रोटरी भवन में आयोजित समाधान शिविर में आज शुक्रवार को 10 वार्ड के लोग शामिल हुए, 10 वार्डो से कुल 348 आवेदन आए थे, जिसमें से 346 आवेदनों का निवारण किया गया। वहीं दो आवेदन का निराकरण जल्द ही करने की बात कर्मचारियों ने कही। इस दाैरान जनप्रतिनिधियाें ने लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली, वहीं कुछ का निराकरण मौके से ही किया। शिविर के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओ का गोद भराई रस्म व नवजात शिशु का अन्नप्राशन करवाया गया। महापौर संजय पाण्डे ने अपने संबाेधन में कधा कि समाधान शिविर संवाद से समाधान तक यह मात्र एक शिविर नहीं है, बल्कि यह एक उत्सव है । सुशासन का अर्थ यही है, जब जनता और सरकार साथ खड़े हों और समस्याओं का निराकरण किया जाए। इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का उद्देश्य यही है कि जनता की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाए । प्रदेश में संवेदनशील विष्णुदेव साय की सरकार लगातार इस बात की चिंता कर रही है, कि शासन व प्रशासन जमीनी स्तर पर किस प्रकार पहुंचे। एक प्रकार से देखा जाए तो यह एक शिविर ही नहीं है बल्कि यह सेवा का अवसर भी है ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने कहा इसके पहले 15 साल तक प्रदेश में डॉ. रमन सिंह की सरकार काबिज थी। उन्होंने भी जन समस्या निवारण शिविर चलाया था। पार्टी का लक्ष्य है अंतिम व्यक्ति का उदय अर्थात अंत्योदय। एक सच्चा जनप्रतिनिधि वही है जो समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहे। उन्होंने शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत से जानकारी दी।
इस दाैरान संजय विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, मनोहर दत्त तिवारी सहित नगर निगम के आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया।
You may also like
क्या 45 डिग्री में डांस करना आसान है? आकांक्षा शर्मा ने किया कमाल!
क्या एजाज खान की गिरफ्तारी अब तय है? जानें कोर्ट के ताजा फैसले के बारे में!
आग का गोला बनी सड़क पर खड़ी बाइक, भीषण गर्मी का वाहनों पर असर, ड्राइव करते वक्त रहें सावधान!
CAIT ने पाक का साथ देने पर तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा - दोनों देशों के साथ व्यापार का करेंगे बहिष्कार
आरा: ऑनलाइन नौकरी के नाम पर कर रहे थे ठगी, टेक्निकल टीम की मदद से हुआ खुलासा, 6 गिरफ्तार