अगली ख़बर
Newszop

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के तापमान में आई गिरावट

Send Push
image

जयपुर। उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है। राज्य में पिछले दो दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया है।

शुक्रवार को प्रदेश के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रहा। नागौर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर समेत कई शहरों में सीजन की सबसे ठंडी रात रही।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।

पिछले 24 घंटों में बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में सुबह और शाम के समय उत्तरी हवाओं का प्रभाव ज्यादा रहा। नागौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया। अजमेर में भी सीजन की सबसे ठंडी रात रही, यहां तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलते राजस्थान में आसमान पूरी तरह साफ हो गया है। प्रदूषण का स्तर गिरने से मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह से ही धूप तेज रही और दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई।

बाड़मेर में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33.3, फलोदी में 31.8, बीकानेर में 30.8, जोधपुर में 30.6, पिलानी में 30.5 और टोंक में 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा। शेष अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में रात का तापमान गिर सकता है, जिससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें