मुंबई। चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के कपागांव के पास में शुक्रवार को सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और एक ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चंद्रपुर के जिला अस्पताल में हो रहा है। पुलिस के अनुसार आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक राजुरा से खमोना-पचगांव जा रहा था, जबकि रिक्शा विपरीत दिशा में गडचंदूर से राजुरा आ रहा था। अचानक कपागांव के पास तेजरफ्तार ट्रक और रिक्शा टकरा गए। इससे इस घटना में प्रकाश मेश्राम (48), रवींद्र बोबड़े (48), शंकर पिपरे (50), तनु पिंपलकर (16), ताराबाई पप्पुलवार (50 ) और वर्षा मंडाडे (50) की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया है।
You may also like
हाेटल समेत तीन जगहाें पर चाेरी, पुलिस का उदासीन रवैये से नाराज ग्रामीण
गौतमबुद्ध नगर से पकड़े गए तीन वाहन चोर, 10 माेटर साइकिल बरामद
रायगढ़ :युवक की हत्या मामले में तमनार पुलिस ने दो अपचारी बालक सहित तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
एलआईसी ने वित्त मंत्री निर्मला को सौंपा 7324.34 करोड़ रुपये का लाभांश चेक
कांग्रेस मुद्दों पर बात करने की बजाय गाली-गलौज और अभद्रता की राजनीति पर उतरी : राकेश जम्वाल