भोपाल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भोपाल इकाई के तत्वावधान में शनिवार, 12 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे भोपाल के शिवाजी नगर स्थित दुष्यंत संग्रहालय में पुस्तक लोकार्पण एवं कृति चर्चा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में कवयित्री प्रतिभा श्रीवास्तव की स्त्रियों के अनसुने प्रश्नों की सशक्त काव्यात्मक अभिव्यक्ति, उनके काव्य संग्रह "एक थी अहिल्या" का लोकार्पण होगा।
परिषद द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद भोपाल इकाई की अध्यक्ष एवं उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी करेंगी। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद की राष्ट्रीय मंत्री और निराला सृजन पीठ की निदेशक डॉ. साधना बलवटे होंगी, जबकि सारस्वत अतिथि के रूप में लेखिका संघ की अध्यक्ष डॉ. कुमकुम गुप्ता उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन परिषद की महामंत्री सुनीता यादव द्वारा किया जाएगा।
You may also like
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे '
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से दुबई-स्पेन की यात्रा पर
आईएसआईएस पुणे स्लीपर मॉड्यूल केस: एनआईए ने 11वें साजिशकर्ता रिजवान अली को किया गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 8वें वेतन आयोग से सैलरी में होगी इतनी ज़बरदस्त बढ़ोतरी
दुनिया की खबरें: रूस का यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर ड्रोन से हमला और न्यू मेक्सिको में आई भीषण बाढ़