
इंदाैर। इंदाैर जिले के पीथमपुर औद्याेगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह आग लगने की भीषण घटना हाे गई। यहां डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। घटना के बाद माैके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया। अभी 8 फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। आग इतनी विकराल है कि उस पर काबू पाने में शाम तक का समय लग सकता है। जानकारी के अनुसार पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्रीनिवास पुलिफैब्रिक्स पैकविल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री डायपर का निर्माण करती है। बुधवार सुबह करीब 6 बजे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें निकलती देख लाेगाें ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड काे सूचना दी। आग कंपनी के काफी बड़े हिस्से में फैल गई है। फैक्ट्री में कॉटन रखा के होने से आग बार-बार भभक रही है। आग की भयावहता काे देखते हुए धार, देपालपुर, महू और इंदौर और प्राइवेट कंपनियों के फायर फाइटर माैके पर माैजूद है। अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पाने में देर शाम तक का समय लग सकता है। फैक्ट्री मैनेजर अजय ढोली ने बताया, कंपनी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। 4 घंटे से फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हैं। नगर पालिका के पानी के टैंकर भी लगातार पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है पीथमपुर फायर फाइटर के अधिकारी सुमेर सिंह मेहडा ने बताया कि कंपनी का शेड गिरने से आग बुझाने में काफी परेशानी आ रही है। तेज हवा के कारण भी आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है। प्राइवेट कंपनियों के फायर फाइटर मौके पर मौजूद है।
You may also like
Bank Holiday: शुक्रवार को रबींद्रनाथ टैगोर जयंती पर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें RBI की लिस्ट
KKR Playoffs Scenario: क्या अब भी कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है प्लेऑफ में पहुंचने का मौका?
Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने लोन नहीं भरने वाले लोगों को दिए बड़ी राहत, बैंकों को लगा बड़ा झटका ˠ
अभी अधूरा है ऑपरेशन सिंदूर? भारत का अगला टारगेट देख लश्कर, जैश और पाकिस्तान में खलबली, कौन बनेगा निशाना
क्या है 'कॉमन योग प्रोटोकॉल', जो शरीर को रखते हैं चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त