कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 01 पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशियों को बरामद कर 04 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते रात्रि को की गई, जब कुर्सेला थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए कुर्सेला चेक एनएच-81 के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद हसीम, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र साह के रूप में बताई। ये सभी भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा रंगरा गांव के निवासी हैं। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने चारों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद सामानों में एक पिकअप वाहन और 09 मवेशी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
You may also like
25 रुपए की उधारी` चुकाने 12 साल बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
6,6,6,6: पोलार्ड ने खाए एक ओवर में चार छक्के, 26 रन लुटवाकर हरा दिया अपनी टीम को मैच
सिर्फ वॉक और स्ट्रेचिंग से घटेगा 5 किलो वजन? जानिए कैसे काम करता है ये 30 Day Fat Loss Challenge
Pitru Paksha 2025: ब्राह्मणों को भोजन कराते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान
अडानी के पोर्ट पर नहीं घुस सकेंगे 'प्रतिबंधित' जहाज, जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा नुकसान?